electricity cost in jharkhand : जेबीवीएनएल 27 प्रतिशत तक महंगा करना चाहता है बिजली, विद्युत नियामक आयोग को दिया टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने बिजली टैरिफ में 27 प्रतिशत वृद्धि का दिया प्रस्ताव
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड(जेबीवीएनएल) ने बिजली टैरिफ में 27 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया है. निगम ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नये टैरिफ का पिटिशन (याचिका) दाखिल किया है. इसके तहत एनुअल रेवेन्यू रिक्वायरमेंट(एआरआर) 8083 करोड़ बतायी गयी है.
इससे पहले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयोग ने 6326 करोड़ रुपये के एआरआर की मंजूरी दी थी. इस बार जेबीवीएनएल ने इस एआरआर के जरिये 1757 करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि की जरूरत बतायी है.
बताया जाता है कि जेबीवीएनएल ने फिलहाल टैरिफ का स्ट्रक्चर जमा नहीं किया है. कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष का अॉडिट नहीं हुआ है. वहीं, टैरिफ स्ट्रक्चर पर अभी बोर्ड अॉफ डायरेक्टर्स की मंजूरी नहीं ली गयी है. इस कारण दिसंबर में अंतिम तिथि देखते हुए फिलहाल टैरिफ पिटिशन दाखिल किया जाता है.
टैरिफ स्ट्रक्चर जनवरी 2021 में जमा किया जायेगा. आयोग के पास अभी यह विचाराधीन है. जेबीवीएनएल ने यह नहीं बताया है कि किस उपभोक्ता की श्रेणी में कितना टैरिफ बढ़ाना है. पिटिशन स्वीकृत होने के बाद आयोग जनसुनवाई की प्रक्रिया कर नये टैरिफ की घोषणा करता है. एआरआर के जरिये 1757 करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि की जरूरत बतायी गयी
posted by : sameer oraon