20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: हटिया ग्रिड-2 के ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी, राजधानी रांची में घंटों गुल रही बिजली

जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर में सोमवार दोपहर अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. इससे ट्रांसमिशन लाइन का लोड अचानक कम गया. दोपहर 2:10 बजे हटिया-2 ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर में लगा सीटी ब्लास्ट कर गया. अचानक लाइन में आये जर्क की वजह से सभी ग्रिडों से भी आपूर्ति ठप हो गयी थी.

रांची: जमशेदपुर में सोमवार को आये आंधी-तूफान का असर राजधानी रांची तक दिखा. अचानक ट्रांसमिशन लाइन का लोड कम हो जाने की वजह से हटिया-2 ग्रिड के ट्रांसफार्मर नंबर-3 का सीटी ब्लास्ट कर गया. इस वजह से राजधानी के बड़े हिस्से की बिजली गुल हो गयी. शहर विभिन्न हिस्सों में दो से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और रिम्स सहित अन्य अस्पतालों में करीब आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. उधर, जेबीवीएनएल मुख्यालय में भी दो घंटे तक बिजली गुल रही. हालांकि, वीआइपी इलाकों में बिजली का बैकअप होने की वजह से ज्यादा देर दिक्कत नहीं हुई. रिम्स में भी बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था होने से इसका असर नहीं दिखा.

जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर में सोमवार दोपहर अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. इससे ट्रांसमिशन लाइन का लोड अचानक कम गया. दोपहर 2:10 बजे हटिया-2 ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर में लगा सीटी ब्लास्ट कर गया. अचानक लाइन में आये जर्क की वजह से सभी ग्रिडों से भी आपूर्ति ठप हो गयी थी. इससे राजधानी समेत आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गयी. राजधानी के शहरी इलाके के कई हिस्सों में करीब तीन घंटे तक बिजली गुल रही. जबकि, ग्रामीण इलाकों में इससे ज्यादा देर तक बिजली कटी रही. उधर, इसका आंशिक असर रेलवे पर भी दिखा. इस बीच हटिया ग्रिड-2 के ट्रांसफार्मर नंबर-3 के सीटी में खराबी की सूचना पाकर विभाग के टेक्नीशियन व वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और खराबी को दूर करने का प्रयास शुरू किया गया.

आपूर्ति बाधित होने के बाद पतरातू सर्किट से वाया नामकुम ग्रिड होकर हटिया ग्रिड-2 को बिजली उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद तत्काल रेलवे व आवश्यक सेवाओं को दोपहर 2:45 बजे तक बिजली उपलब्ध करा दी गयी. उधर, हटिया ग्रिड-2 में स्थिति सामान्य होने के बाद से नामकुम ग्रिड को 25 मेगावाट बिजली दी गयी. इसके बाद सभी सब स्टेशनों को थोड़ी-थोड़ी बिजली मुहैया करायी गयी.

हटिया, नामकुम, कांके, नगड़ी, धुर्वा, डोरंडा, अरगोड़ा, कडरू, हिनू, अशोक नगर, पुंदाग, हरमू, पिस्का मोड़, रातू रोड, पहाड़ी मंदिर, मोरहाबादी, दीनदयाल नगर, कांके रोड, रिनपास, सीआइपी, मधुकम, कुम्हार टोली, अपर बाजार, गाड़ीखाना चौक, किशोर गंज, इरगू टोली, रातू, रातू चट्टी, इटकी, गांधी नगर, बरियातू रोड, सर्कुलर रोड, बूढ़मू, मांडर, बूटी मोड़, ओरमांझी, टाटीसिलवे सहित अन्य आसपास के इलाके.

रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर में हटिया ग्रिड-2 के ट्रांसफॉर्मर नंबर-3 का सीटी ब्लास्ट कर गया. इससे बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर बिजली की आपूर्ति को सामान्य किया गया. मैंने खुद ग्रिड में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल, सभी जगहों पर आपूर्ति सामान्य हो गयी है. नामकुम ग्रिड से भी देर रात स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें