घर में बिजली से जुड़े जल्द निबटा लें सभी काम, आज रांची के बड़े हिस्से में चार घंटे गुल रहेगी बिजली

राजधानी को मिलनेवाली बिजली की सप्लाई में हटिया-1 के 50 एमवीए के ट्रांसफार्मर नंबर-2 और 3 से सप्लाई पूरी तरह से ठप रहेगी. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक राजीव प्रसाद ने आपूर्ति को लेकर विशेष निर्देश जारी किये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2023 7:40 AM
an image

रांची: राजधानीवासियों को शनिवार दिन के 11:30 बजे से पहले अपने घरों में बिजली से जुड़े जरूरी काम निबटा लेने होंगे. क्योंकि इसके बाद बिजली विभाग की ओर से चार घंटे का मेगा शटडाउन लिया जायेगा. इस दौरान हटिया ग्रिड में मरम्मत का काम चलेगा. अगर सब कुछ तय समय के अनुसार हुआ, तो दोपहर 3:30 के बाद बिजली बहाल हो जायेगी. मरम्मत के दौरान शहर के बड़े हिस्से में बिजली पूरी तरह ठप रहेगी, जबकि नामकुम ग्रिड से जुड़े शहर के दक्षिण-पूर्व हिस्सों में आंशिक आपूर्ति करने का दावा विभाग की ओर से किया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों बारिश और थंडरिंग की वजह से हटिया ग्रिड को काफी नुकसान पहुंचा था. इसे देखते हुए त्योहारों से पहले ग्रिड की मरम्मत का फैसला लिया गया है. मरम्मत कार्य के दौरान बिजली वितरण निगम, आपूर्ति क्षेत्र रांची द्वारा लोड शेडिंग के जरिये बारी-बारी से दूसरे स्रोत से बिजली सामान्य रखने का दावा किया जा रहा है. महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्वत ने बताया कि इस अवधि में दूसरे स्रोत से बिजली आपूर्ति सामान्य रखने का प्रयास किया जायेगा.


सिकिदरी से आपूर्ति न मिली, तो होगी 80 मेगावाट की किल्लत :

राजधानी को मिलनेवाली बिजली की सप्लाई में हटिया-1 के 50 एमवीए के ट्रांसफार्मर नंबर-2 और 3 से सप्लाई पूरी तरह से ठप रहेगी. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक राजीव प्रसाद ने आपूर्ति को लेकर विशेष निर्देश जारी किये हैं. आपातकालीन स्थिति के लिए उन्होंने पत्र लिख कर सिकिदरी हाइड्रोलिक पॉवर प्लांट को चलाने का आग्रह किया गया है. यहां मिलनेवाली बिजली की आपूर्ति नामकुम ग्रिड के जरिये शहर के कुछ हिस्सों की जायेगी. अगर यहां से बिजली नहीं मिली, तो राजधानी में 80 मेगावाट बिजली की किल्लत हो सकती है.

Also Read: झारखंड में महंगी होगी बिजली, JBVNL ने दिया इतने रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव
शहर के इन इलाकों में होगी परेशानी

1. हटिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी सबस्टेशन बेड़ो, ब्राम्बे, रातू से जुड़े रिंग रोड और शहर का बाहरी इलाका जुड़ा हुआ है. यहां बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी.

2. हटिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी सबस्टेशन टाटीसिलवे, धुर्वा, कांके, हरमू से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहने की बात कही जा रही है.

3. नामकुम ग्रिड से जुड़े 33 केवी सबस्टेशन कोकर रूलर, कोकर अर्बन, टाटीसिलवे, विकास, आरएमसीएच, चुटिया, नामकुम, कुसई, खेलगांव में भी आपूर्ति बाधित रहेगी.

Exit mobile version