रांची : जेबीवीएनएल द्वारा रांची में लगाये गये स्मार्ट प्री-पेड स्मार्ट मीटर का सिस्टम अब धीरे-धीरे काम करने लगा है. शहर में अब तक 1.42 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं. पहले चरण में 15 हजार मीटर को प्री-पेड मोड में एक्टिव किया गया था. क्योंकि इन्होंने नया कनेक्शन लिया था और इनके घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये गये थे. इसके बाद 1700 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन स्वत: कट गया क्योंकि इन्होंने रिचार्ज नहीं कराया था. इस सिस्टम ने बिल्कुल मोबाइल रिचार्ज की तरह काम करना शुरू कर दिया है. यानी की बैलेंस खत्म, बिजली बंद.
अब ऑनस्पॉट वेरिफिकेशन करेगा जेबीवीएनएल :
वैसे उपभोक्ता जिनका रिचार्ज नहीं कराने क कारण कनेक्शन कट चुका है और लंबे समय (करीब एक महीने) तक वह यदि रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो वैसे उपभोक्ताओं का ऑन स्पॉट वेरिफिकेशन का काम जेबीवीएनएनल करेगा. जेबीवीएनएल इसमें यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि आखिरकार रिचार्ज नहीं कराने का कारण क्या है. क्या वह कंज्यूमर अपने घर में नहीं है. क्या उनका कनेक्शन गलत था. क्या वह मीटर बाइपास कर या अन्य अनैतिक तरीके से बिजली चोरी कर रहा है.
Also Read: रांची में 133000 वोल्ट की सप्लाई वाले बिजली के टावर पर चढ़ा ईंट-भट्ठा मजदूर, पुलिस ने ऐसे उतारा
ऐप या वेबसाइट से करा सकते हैं रिचार्ज
बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर प्री-पेड हो चुका है और उनका बैलेंस खत्म हो गया है तो वह कई तरीके से मीटर रिचार्ज करा कर फिर से बिजली इस्तेमाल कर सकते हैं. जेबीवीएनएल के ऐप या वेबसाइट के जरिये या फिर निकट के एटीपी मशीन से भी रिचार्ज करा सकते हैं. किसी प्रकार की समस्या होने पर निकट के बिजली कार्यालय से संपर्क और सलाह ले सकते हैं.