तेज हवा के कारण शहर के बड़े इलाकों में घंटों गुल रही बिजली
33 केवीए टाटीसिलवे सबस्टेशन से देर रात तक पावर सप्लाई बंद थी.
रांची. राजधानी में रविवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. इस दौरान शहर के बड़े हिस्से में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही. नामकुम ग्रिड सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. यहां 1:16 बजे लगभग सभी पावर सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. साढ़े तीन घंटे बाद शाम 4:51 बजे आपूर्ति किसी तरह से बहाल हो सकी. इस दौरान रांची के एक चौथाई हिस्से में बिजली आपूर्ति लगभग ठप रही.
इधर, नामकुम ग्रिड से जुड़े 33 केवीए विकास सबस्टेशन से शाम छह बजे बिजली बहाल हुई. वहीं, 33 केवीए टाटीसिलवे सबस्टेशन से देर रात तक पावर सप्लाई बंद थी. इस इलाके में तारों पर पेड़ की डालियां टूट कर गिरने से जो बिजली गयी, वह रात आठ बजे बहाल हुई. हालांकि, पश्चिमोत्तर इलाकों में इसका असर कम रहा, जिससे पावर ग्रिडों के अंदर इसका असर कम देखने को मिला.