Loading election data...

तेज हवा के कारण शहर के बड़े इलाकों में घंटों गुल रही बिजली

33 केवीए टाटीसिलवे सबस्टेशन से देर रात तक पावर सप्लाई बंद थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 12:20 AM

रांची. राजधानी में रविवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. इस दौरान शहर के बड़े हिस्से में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही. नामकुम ग्रिड सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. यहां 1:16 बजे लगभग सभी पावर सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. साढ़े तीन घंटे बाद शाम 4:51 बजे आपूर्ति किसी तरह से बहाल हो सकी. इस दौरान रांची के एक चौथाई हिस्से में बिजली आपूर्ति लगभग ठप रही.

इधर, नामकुम ग्रिड से जुड़े 33 केवीए विकास सबस्टेशन से शाम छह बजे बिजली बहाल हुई. वहीं, 33 केवीए टाटीसिलवे सबस्टेशन से देर रात तक पावर सप्लाई बंद थी. इस इलाके में तारों पर पेड़ की डालियां टूट कर गिरने से जो बिजली गयी, वह रात आठ बजे बहाल हुई. हालांकि, पश्चिमोत्तर इलाकों में इसका असर कम रहा, जिससे पावर ग्रिडों के अंदर इसका असर कम देखने को मिला.

नामकुम ग्रिड से जुड़े इन 33 केवी पावर सबस्टेशन से बिजली प्रभावित रही

नामकुम ग्रिड से जुड़े 33 केवी पावर सबस्टेशन और उससे जुड़े सभी 11 केवी फीडर से बिजली पूरी तरह से प्रभावित रही. इसमें 33 केवी मेन रोड, कुसई, चुटिया, विकास, आरएमसीएच, खेलगांव, टाटीसिलवे, कोकर रूरल और कोकर अर्बन पीएसएस से सप्लाई पूरी तरह से ठप रही.

33 केवी कोकर रूलर व अर्बन दोनों ठप

इधर, नामकुम ग्रिड से कोकर रूलर और कोकर अर्बन को जोड़ने वाली 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन कर गयी. इस कारण नामकुम, चुटिया, कोकर, आरएमसीएच से लेकर लालपुर और सर्कुलर रोड के इलाके में बिजली गुल रही. कोकर रूरल से 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर 11:55 से 1:40 बजे तक बंद रहा. 33 केवी इनकमिंग 1:18 से 2:25 तक बंद रही. बांधगाड़ी अयोध्यापुरी फीडर से कनेक्टिंग जंफर कटने के चलते 4:05 से 4:22 बजे तक बिजली बंद रही.

Next Article

Exit mobile version