रांची. मॉनसून को लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए जगह-जगह वृक्षों की छंटाई की जा रही है. वहीं, खराब जंफर सहित अन्य उपकरणों की मरम्मत की जा रही है, ताकि मौसम खराब होने पर उपकरण क्षतिग्रस्त न हों और बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से हो सके.
विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने कहा कि सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे तय समय सीमा के अंदर मरम्मत का काम पूरा कर लें, ताकि माॅनसून आने पर लाइन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए 30 से अधिक ट्रांसफाॅर्मर सहित अन्य उपकरणों को सुरक्षित रखा गया है. ताकि, जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके. वहीं, सभी कार्यपालक अभियताओं को भी कहा गया है कि वे अपने-अपने स्तर से तैयारी की समीक्षा कर लें, ताकि उस वक्त किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.पावर ट्रांसफाॅर्मर पर लोड दिया गया, सामान्य हुई आपूर्ति
इधर, कोकर ग्रामीण सबस्टेशन में लगे पांच एमवीए के पावर ट्रांसफाॅर्मर पर शनिवार की दोपहर 12.30 बजे लोड दे दिया गया. इससे सामान्य रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे पूर्व सबस्टेशन में जंफर आदि को दुरुस्त कर अन्य कार्य किये गये.आंधी के कारण थोड़ी देर के लिए गुल रही बिजली
इधर, राजधानी में दोपहर में आयी आंधी के कारण कई सबस्टेशनों से थोड़ी देर के लिए बिजली बंद कर दी गयी थी. वहीं, अरगोड़ा के दीपाटोली पंचम नगर में उपभोक्ताओं ने एक घंटा से अधिक समय तक बिजली नहीं मिलने की शिकायत की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है