रांची : बंगाल और ओड़िसा में साइक्लोन इफेक्ट के चलते शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति अंचल ने तूफान के संभावित असर को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. तूफान के गुजर जाने तक सभी तकनीकी कर्मियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है. सभी छह डिवीजनों के कार्यपालक अभियंता के नाम जारी इस पत्र में सब स्टेशनों में सहायक व कनीय विद्युत अभियंता को शाम छह से रात 11 बजे तक रुकने के साथ ही अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती करने को कहा गया है.
आंधी-पानी के दौरान फाॅल्ट से कम से कम बिजली कटे, इसके लिए खास प्रबंध किये गये हैं. शहर के अंदर जलने वाले ट्रांसफार्मर को 6 घंटे के अंदर जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे के अंदर बदलने को कहा गया है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 18 मई से लेकर अगले कुछ दिनों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. क्या-क्या हैं दिशा-निर्देश -कार्यपालक अभियंता के बिना अनुमति के शटडाउन नहीं.-पावर सबस्टेशन में ट्रांसफार्मर, ब्रेकर, बैटरी, अर्थिंग की सूक्ष्मता से जांच -सभी आपूर्ति ट्रांसफार्मर की जांच, ओवर लोडेड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश-33 और 11 केवी लाइन का नियमित रूप से पेट्रोलिंग और पेड़ों की टहनियों को चिह्नित करना.