बारिश के कारण ब्रांबे फीडर से तीन घंटे गुल रही बिजली
विभाग के अधिकारी ने कहा कि डीएवी आलोक के समीप ठनका गिरने से तार टूट जाने की वजह से बिजली गुल हो गयी.
रांची. राजधानी में गुरुवार की शाम हुई बारिश के कारण 33 केवी ब्रांबे फीडर से शाम सात बजे बिजली गुल हो गयी. इस कारण नगड़ी व नयासराय सहित अन्य संबंधित इलाके में तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही. विभाग के अधिकारी ने कहा कि डीएवी आलोक के समीप ठनका गिरने से तार टूट जाने की वजह से बिजली गुल हो गयी. इधर, बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही. उधर, राजधानी के कई इलाकों में बुधवार की रात बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान रहे. विभाग के महाप्रबंधक ने कहा कि गुरुवार को बारिश के बावजूद ज्यादातर इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य रही. वहीं, कुछ इलाकों में पेड़ों की छंटाई किये जाने के कारण बिजली आपूर्ति बंद की गयी थी. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि पेड़ों की छंटाई को लेकर अधिक देर तक बिजली बंद नहीं करें. यदि लंबे समय के लिए बिजली बंद करनी है, तो इसकी सूचना पहले अखबारों में दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है