Ranchi News : आंधी व बारिश के बीच राजधानी के बड़े इलाके में गुल रही बिजली

कहीं लाइन ब्रेक डाउन, तो कहीं तार पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 12:42 AM

रांची. राजधानी में देर रात आयी आंधी व बारिश से बड़े इलाकों में बिजली गुल हो गयी. कहीं लाइन ब्रेक डाउन, तो कहीं तार पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. देर रात तक कई इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो सकी थी.

रातू चट्टी इलाके में चार घंटे गुल रही बिजली

रातू चट्टी पावर सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में बुधवार को शटडाउन के कारण करीब चार घंटे तक बिजली गुल रही. इस इलाके में सुबह 10 बजे के बाद से ही उच्च क्षमता बिजली आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हुई. ठाकुरगांव के पास बेरवाड़ी पावर सबस्टेशन में अचानक खराबी आने से पावर सप्लाई को बंद करना पड़ा. दिन के करीब 10:20 बजे जो बिजली गयी, वह दोपहर करीब दो बजे बहाल हो सकी. मरम्मत को लेकर लिये गये शटडाउन का असर रातू चट्टी सबस्टेशन से जुड़े काठीटांड़, रातू चट्टी, न्यू पिर्रा, सिमलिया, नयाटोली, रिंग रोड से सटे इलाके के साथ ही ललगुटवा, हाजी चौक, दलादली, चित्रकोटा, वलमांडू, हुरहुरी, कटमकुली इलाकों में रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version