21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के कारण कई इलाकों में गुल रही बिजली

तुपुदाना सबस्टेशन के हटिया फीडर व बालसिरिंग फीडर से शाम छह बजे से बिजली गुल हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

रांची. राजधानी में गुरुवार की शाम हुई झमाझम बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली गुल रही. तुपुदाना सबस्टेशन के हटिया फीडर व बालसिरिंग फीडर से शाम छह बजे से बिजली गुल हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. उपाध्याय पेट्रोल पंप के समीप पेड़ गिरने के कारण हटिया फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं, बालसिरिंग फीडर में खराबी का पता नहीं चल पाया. विभाग के अधिकारी ने कहा कि लाइन की पेट्रोलिंग की जा रही है. न्यू एजी कॉलोनी कडरू में पेड़ गिर जाने के कारण लगभग दो घंटे तक बिजली बंद रही. हिनू इलाके में शाम 5.40 से 6.20 बजे तक बिजली बंद थी. इस इलाके में बीती रात भी काफी देर तक बिजली गुल रही. कोकर इलाके में शाम 4.45 से 5.25 बजे तक व 5.40 से 7.45 बजे तक बिजली बंद रही. वहीं, कोकर औद्योगिक एरिया में दिन के सवा 12 से 12.40, शाम 5.25 से 6.17, शाम 7.52 से रात 8.12 बजे तक बिजली बंद रही. कांके सबस्टेशन के जयपुर फीडर से भी शाम से बिजली बंद है. वहीं, रातू रोड अलकापुरी इलाके में स्थानीय खराबी के कारण बिजली गुल रही. उधर, वेटनरी कॉलेज परिसर में 48 घंटे से बिजली नहीं है. वहीं, विभाग के अधिकारी ने कहा कि विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति बाधित नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें