Loading election data...

राज्य में लोडशेडिंग कर दी जा रही बिजली

राज्य में फिर बिजली संकट की स्थिति बन गयी है. यह परिस्थिति टीवीएनएल की एक यूनिट से बिजली उत्पादन ठप होने के कारण उत्पन्न हुई है. टीवीएनएल की दोनों यूनिटों से करीब 300 से 350 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:22 PM

रांची.राज्य में फिर बिजली संकट की स्थिति बन गयी है. यह परिस्थिति टीवीएनएल की एक यूनिट से बिजली उत्पादन ठप होने के कारण उत्पन्न हुई है. टीवीएनएल की दोनों यूनिटों से करीब 300 से 350 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है. दोपहर बाद ललपनियां की एक यूनिट बंद होने से करीब 140 से 150 मेगावाट उत्पादन घट गया. पहले से ही राज्य में बिजली की मांग और आपूर्ति में एक बड़ा अंतर रहता है. टीवीएनएल की एक यूनिट बंद होने से यह अंतर बढ़कर तकरीबन 400 मेगावाट तक जा पहुंचा. इस कारण राजधानी रांची को छोड़कर रोटेशन पर लोडशेडिंग होने लगी. 


गर्मी के कारण 2200 मेगावाट तक बढ़ी डिमांड

हटिया में फुल लोड के तहत रात नौ बजे 116 मेगावाट और कांके सहित नामकुम ग्रिड को भी जरूरत के मुताबिक बिजली मिली. गर्मी के कारण डिमांड बढ़कर 2100 से 2200 मेगावाट तक बढ़ गयी है. अगर मौसम की तपिश ऐसी ही रही, तो आनेवाले में दिनों में यह मांग और भी ज्यादा बढ़ सकती है. अधिकारियों के मुताबिक अभी झारखंड में पावर का कोई कमी नहीं है. सेंट्रल पावर एक्सचेंज की इकाई नॉर्थ कर्णपुरा की दो यूनिटों से जेबीवीएनएल को 330-350 मेगावाट बिजली मिल रही है. टीवीएनएल की यूनिट में आयी खराबी दूर करने में दो दिन लग सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version