सिल्ली व मुरी इलाके में बिजली मेंटेनेंस का काम शुरू
बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन के बाद विभाग में गंभीरता बरती है. बिजली विभाग ने सोमवार से मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ कर दिया है.
सिल्ली. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन के बाद विभाग में गंभीरता बरती है. बिजली विभाग ने सोमवार से मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ कर दिया है. सिल्ली के कई ट्रांसफॉर्मर में एबी स्विच लगाया जा रहा है. स्वीच लगे उक्त ट्रांसफॉर्मर से शटडाउन लेकर उस इलाके में काम किया जायेगा, जिससे अन्य इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी. विभाग के सहायक विद्युत अभियंता बिरसा उरांव ने कहा कि शहर में कई जगह बंच केबल को बदला जायेगा. साथ ही 11 हजार लाइन में भी कई जगह तार को दुरुस्त किया जायेगा. आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर भी लगाये जायेंगे. ज्ञात हो कि पिछले नौ जून को सिल्ली-मुरी के बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है