9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ तक बिजली मेंटेनेंस कार्य पर रोक रहेगी, खामियाें को दूर करें

दीपावली और छठ के मौके पर बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चालू रहे, इसके लिए रांची विद्युत प्रमंडल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

रांची : दीपावली और छठ के मौके पर बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चालू रहे, इसके लिए रांची विद्युत प्रमंडल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. एरिया बोर्ड के जीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने निर्बाध (24 घंटे) बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए छठ पूजा तक सभी तरह के मेंटेनेंस वर्क पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं.

जीएम ने अधिकारियों से कहा कि दीपावली से छठ पूजा तक आम लोगों को परेशानी नहीं हो, इसे प्राथमिकता में रखें. शहर में पावर कट पर नजर रखें और खामियों को फौरन दूर करें. ग्रामीण इलाकों में दीपावली के पहले सभी खराब ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश भी दिये. बैठक में खूंटी, लोहरदगा, गुमला व सिमडेगा के अधिकारी मौजूद रहे.

दो बार ही लिया जा सकेगा शटडाउन : पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. 13 से 22 नवंबर तक पूर्व निर्धारित समय के तहत ही कोई भी मेंटेनेंस कार्य नहीं कराया जा सकेगा. इस दौरान मेंटेनेंस प्रोजेक्ट या अंडरग्राउंड केबल के लिए लाइन बंद नहीं होगी. फ्यूज कॉल के लिए सुबह 11 से 11.15 बजे और रात 10 से 10:15 बजे तक ही बिजली काटी जा सकेगी.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें