रांची के कोकर इलाके में घंटों प्रभावित रही बिजली आपूर्ति

मंगलवार रात को ही पेट्रोलिंग कर भूमिगत केबल पंचर होने यानि फॉल्ट का पता लगा लिया गया. लाइन की पेट्रोलिंग के बाद इस लाइन की मरम्मत शुरू की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 5:41 AM

रांची : राजधानी रांची के नामकुम ग्रिड से जुड़े पावर सबस्टेशन से जुड़े बिजली की हाई वोल्टेज भूमिगत केबल में खराबी के चलते मंगलवार को बड़ी आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. नामकुम क्रांसिंग के पास मंगलवार रात करीब 8:48 बजे अंडरग्राउंड केबल में शार्टडाउन होने से आपूर्ति ठप पड़ गयी. रात 10:12 मिनट पर आपूर्ति ठीक से बहाल हो सकी.

केबल मरम्मत में लगे दो घंटे : 

मंगलवार रात को ही पेट्रोलिंग कर भूमिगत केबल पंचर होने यानि फॉल्ट का पता लगा लिया गया. लाइन की पेट्रोलिंग के बाद इस लाइन की मरम्मत शुरू की गयी. ग्रिड के बाहर और चुटिया दो जगहों पर बिजली विभाग के अभियंताओं द्वारा मौके पर जाकर तकनीकी जांच के बाद यूजी केबल किट की मरम्मत की जरूरत बतायी. मरम्मत के लिए सबस्टेशन को शटडाउन लेकर बंद रखा गया.

Also Read: रांची : दो गोलियां लगने के बाद भी घायल व्यवसायी ने अपराधी से छीन ली पिस्टल, तो फिर मारा चाकू
11 केवी बांधगाड़ी-अयोध्यापुरी फीडर में दिन के वक्त भी संकट : 

पथ निर्माण विभाग के द्वारा बूटी मोड़ से दुर्गा सोरेन चौक तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण योजना का कार्य को लेकर बांधगाड़ी-अयोध्यापुरी फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली बंद रखी गयी. इसके चलते तीन घंटे से ज्यादा समय तक इमामकोठी, ढेलाटोली, महावीरनगर, सरनाटोली, अयोध्यापुरी, आलू गोदाम, बांधगाड़ी, हेमलता गली, खेलगांव चौक, न्यूनगर इत्यादि इलाकों में बिजली बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version