Ranchi news : नामकुम ग्रिड से पांच घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति, पानी किल्लत से परेशान रहे लोग
उपकरणों को बदलने के लिए पावर ब्लॉक लिया गया था. काफी देर तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से कोकर में कई बैंकों के एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था.
रांची. नामकुम 132 केवी ग्रिड में बिजली उपकरणों को बदलने के लिए शनिवार को दिन के 11:35 बजे से शाम 4:35 बजे तक (पांच घंटे तक) पावर ब्लॉक लिया गया था. इस कारण चुटिया, कुसई, टाटीसिलवे, विकास, कोकर (रूरल) और कोकर (अर्बन) सबस्टेशन से आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. बिजली नहीं रहने से करीब दो लाख की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा. घरों में मोटर नहीं चलने से लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ा. वहीं, कोकर में कई एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था.
ब्लॉक के दौरान ग्रिड के 33 केवीए मेन बस के खराब हो चुके उपकरणों को बदला गया. इसके अलावा ड्रॉप जंपर, पीजी क्लैंप, गियर बाॅक्स से जुड़े उपकरणों की ग्रीसिंग की भी की गयी. इस दौरान राजधानी की आपूर्ति में 50 से 60 मेगावाट बिजली की किल्लत देखी गयी. शाम 4:35 बजे बिजली आपूर्ति किसी तरह सामान्य हो सकी.कई इलाकों में ट्रांसफाॅर्मर के फ्यूज उड़े
शाम में जब बिजली आयी, तो सबस्टेशन अत्यधिक लोड झेल नहीं पा रहे थे. इसके चलते बार-बार पावर ट्रिपिंग होती रही. कोकर रूरल पीएसएस के सरनाटोली, सैमफोर्ड हॉस्पिटल के पीछे ट्रांसफाॅर्मर के फ्यूज उड़ गये, जिसे शटडाउन लेकर एकसाथ बनाया गया. कई क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली रहने के बावजूद लोगों को आपूर्ति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. आपको बता दें कि संचरण निगम त्योहारों के पहले हर हाल में मरम्मत का काम पूरा कर लेना चाहता है, ताकि अधिक लोड की स्थिति में भी ग्रिड से सामान्य आपूर्ति बनी रहे.इन सबस्टेशनों से चालू थी बिजली
नामकुम 132/33 मेन रोड, खेलगांव, आरएमसीएच और नामकुम से आपूर्ति चालू थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है