NTPC नॉर्थ कर्णपुरा से बिजली उत्पादन कभी भी, JBVNL को भी है इसका इंतजार
एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट शीघ्र ही फुल लोड बिजली ट्रायल आरंभ करेगा. ट्रायल 15 नवंबर के आसपास शुरू किया जायेगा. बताया गया कि पहले 72 घंटे तक प्लांट से कुल क्षमता का बिजली उत्पादन किया जायेगा.
एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट शीघ्र ही फुल लोड बिजली ट्रायल आरंभ करेगा. ट्रायल 15 नवंबर के आसपास शुरू किया जायेगा. बताया गया कि पहले 72 घंटे तक प्लांट से कुल क्षमता का बिजली उत्पादन किया जायेगा. उत्पादित बिजली नॉर्थ कर्णपुरा-चंदवा लाइन को दिया जायेगा. यहां से बेड़ो ग्रिड को भी बिजली मिलेगी. जिससे झारखंड को बिजली आयेगी. वहीं चंदवा-गया लाइन से बिहार को भी बिजली मिलेगी.
बताया गया कि 72 घंटे के ट्रायल के बाद बिजली उत्पादन को नियमित कर दिया जायेगा. यानी ग्रिडों को बिजली आपूर्ति निरंतर होती रहेगी. इसी दौरान किसी दिन उदघाटन की तिथि तय कर ली जायेगी. इधर जेबीवीएनएल को भी नॉर्थ कर्णपुरा से बिजली उत्पादन का इंतजार है. वजह है कि झारखंड को पावर एक्सचेंज बिजली लेने पर रोक लगी है. पिछले 24 दिनों से यह रोक लगी हुई है.
इस कारण पीक आवर में झारखंड को लगभग 300 मेगावाट बिजली की कमी झेलनी पड़ती है. इसके चलते पीक आवर में राज्य के कई हिस्सों में लोड शेडिंग करनी पड़ती है. 660 मेगावाट के एक यूनिट के फुल लोड पर चलने से झारखंड को लगभग 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने लगेगी.
पिछले दिनों सिंक्रोनाइज किया गया था :
21 अक्तूबर को प्लांट की पहली यूनिट से ट्रायल के तौर पर बिजली उत्पादन आरंभ किया गया था. यूनिट को चालू कर करेंट को ग्रिड तक सफलतापूर्वक प्रवाहित किया गया था.