रांची. राजधानी में लोकल फॉल्ट के चलते देर तक बिजली बाधित रहने की बात आम हो चली है. टाटीसिलवे 33 केवीए पावर सबस्टेशन से जुड़े खेलगांव इलाके में सोमवार को अपराह्न 3:30 बजे जो बिजली गयी, वह पांच घंटे बाद रात करीब 8:30 बजे बहाल हो सकी. इस दौरान लालगंज, महुआ टोली, खटंगा और खेलगांव स्टेडियम परिसर के आसपास के इलाकों में देर तक अंधेरा पसरा रहा. यहां लालगंज चौक के पास लगा सेक्सनाइजर बार-बार ट्रिप कर जा रहा था और लाइन होल्ड करने में परेशानी हो रही थी. हालांकि, बिजली विभाग की टीमें पेट्रोलिंग कर आपूर्ति ठीक करने के प्रयास में जुटी थीं. सर्किट को बीच से खोलकर डॉयरेक्ट करने की तैयारी थी. इसी बीच जानकारी मिली कि आर्मी कैंप में तारों के ऊपर पेड़ की डाली टूटकर गिरने से बार-बार सेक्सनाजर बाक्स ट्रिप हो रहा था. खबर लिखने तक इलाके में आपूर्ति सामान्य हो गयी थी.
खेलगांव इलाके में पांच घंटे बंद रही बिजली की आपूर्ति
राजधानी में लोकल फॉल्ट के चलते देर तक बिजली बाधित रहने की बात आम हो चली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement