रांची. राजधानी के 33 केवी चुटिया सबस्टेशन से जुड़े फीडर के हाई वोल्टेज भूमिगत केबल में खराबी आ गयी. इस कारण शुक्रवार को इलाके के सात हजार लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. रांची रेलवे स्टेशन के साथ ही बहू बाजार तक के पूरे इलाके में बिजली पूरी तरह कटी रही. सुबह करीब नौ बजे से दोपहर तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रही. अगले तीन घंटे तक फीडर से जुड़े इलाके में बिजली कटी रही. इलाके में जब पेट्रोलिंग की गयी, तो ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास अंडरग्राउंड तरीके से बिछाये गये हाई वोल्टेज एरियल बंच केबल किट में खराबी की बात सामने आयी. लाइन की पेट्रोलिंग के बाद जंफर खोल कर चेक किया गया, तो प्रगति पथ के पास किट जला पाया गया. इसके बाद जंपर खोल कर दूसरी ओर चुटिया से बिजली आपूर्ति को सामान्य बनाया जा सका. खबर लिखने तक केबल की मरम्मत की जा रही थी. बिजली कटे रहने के कारण कई सामान्य कामकाज भी प्रभावित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है