राजभवन सबस्टेशन से 27 घंटे तक लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी

भूमिगत केबल किट में खराबी आने से 15 से 20 हजार की आबादी प्रभावित रही. सोमवार की दोपहर 12 बजे खराबी आयी थी. मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे आपूर्ति सामान्य हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 11:51 PM

रांची. राजधानी के 33 केवीए राजभवन सबस्टेशन से कांके को जोड़ने वाले हाई वोल्टेज भूमिगत केबल में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे खराबी आ गयी थी. जेबीवीएनएल को इसे ठीक करने में 27 घंटे का समय लगा. मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे के करीब आपूर्ति सामान्य हो सकी. इस दौरान 15 से 20 हजार की आबादी को रुक-रुक कर बिजली मिली. इलाके में लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गयी. बिजली गुल रहने से लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, सोमवार शाम को ही पेट्रोलिंग कर फॉल्ट का पता लगा लिया गया था.

इन इलाके के लोग रहे परेशान

अपर बाजार, न्यू मधुकम, चूना भट्ठा, कुम्हार टोली, खादगढ़ा सब्जी बाजार, महुआ टोली, जयप्रकाश नगर, मुर्गा मैदान, शिवपुरी, आर्यापुरी, रातू रोड, कांके रोड और सुखदेवनगर के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. 33 केवी राजभवन पीएसएस से 11 केवी अपर बाजार, सर्किट हाउस, गांधीनगर, रातू रोड, न्यू मधुकम, पहाड़ी फीडर, अपर बाजार, राजभवन, सीएम हाउस और वीआइपी फीडर को बिजली मिलती है. जांच के दौरान न्यू पुलिस लाइन के पीछे एरियल बंच केबल के एक बड़े हिस्से में किट जला पाया गया.

हटिया ग्रिड से जुड़े होने का फायदा मिला

राजभवन सबस्टेशन कांके और हटिया दोनों ग्रिडा से आपस में इंटरकनेक्ट है. कांके से बिजली ठप होने के बाद कुछ इलाकों में हटिया ग्रिड से जुड़े होने का फायदा मिला और वहां लोड शेडिंग कर बारी-बारी से कामचलाऊ बिजली दी गयी. यहां से 11 केवीए राजभवन, 11 केवीए सीएम हाउस और 11 केवी वीआइपी फीडर से आपूर्ति होती है. गर्मी के कारण मांग ज्यादा हो रही थी. यहां 240 एम्पीयर से ज्यादा लोड जाने पर ग्रिड के ट्रिप हो जाने का खतरा था.

Next Article

Exit mobile version