आंधी-पानी के बाद 24 घंटे में भी बहाल नहीं हो सकी बिजली व्यवस्था

रांची : रांची के अंदर मंगलवार को भी हुई हल्की आंधी-पानी से पूरी बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी रही. सोमवार को अपराह्न तीन बजे के बाद शहर समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश के कारण बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही थी. यह परेशानी कई जगहों पर 24 घंटे बाद भी बनी रही. तेज हवा व […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2020 2:03 AM

रांची : रांची के अंदर मंगलवार को भी हुई हल्की आंधी-पानी से पूरी बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी रही. सोमवार को अपराह्न तीन बजे के बाद शहर समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश के कारण बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही थी. यह परेशानी कई जगहों पर 24 घंटे बाद भी बनी रही. तेज हवा व बारिश से 33 हजार, 11 हजार लाइन के साथ 440 एलटी केबल को नुकसान पहुंचा था. मंगलवार को शटडाउन लेकर पेड़ों की डालियों को काट कर इसे ठीक करने का काम किया गया. इससे बिरसा चौक, रातू चट्टी, पिर्रा, गाड़ी गांव इलाके में दिन भर बिजली की समस्या बनी रही.

कई इलाकों में आती-जाती रही बिजली: मंगलवार को भी लोग दिन भर बिजली के लिए परेशान रहे. किसी-किसी इलाके में थोड़ी देर के लिए बिजली आयी, मगर टिकी नहीं. कोकर, हैदर अली रोड, न्यू कॉलोनी, बिरसा चौक, बिरसा नगर, गाड़ी गांव-पाहन टोली, परसटोली, नार्थ आॅफिस पाड़ा में बिजली संकट रहा. लोग पानी के लिए मोटर चलाने की तैयारी कर ही रहे थे कि बिजली चली गयी. यही हाल कई इलाकों में रहा. कोकर, हिनू, साकेत नगर, पोखर टोली सहित कई इलाकों में लो-वोल्टेज के कारण काफी देर तक परेशानी बनी रही.

Next Article

Exit mobile version