इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में आग लगी, बगल में रखे कई वाहन जले
इलेक्ट्रॉनिक वाहन में आग लगने से बगल में रखे तीन दो पहिया, एक साइकिल और लकड़ी आदि जल गये. यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी जगदेवनगर में रविवार की देर रात घटी
रांची. इलेक्ट्रॉनिक वाहन में आग लगने से बगल में रखे तीन दो पहिया, एक साइकिल और लकड़ी आदि जल गये. यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी जगदेवनगर में रविवार की देर रात घटी. इस संबंध में विजय कुमार ने बताया कि उनके घर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में पहले आग लगी. उसके पास खड़ी तीन अन्य दो पहिया गाड़ी व एक साइकिल भी आग की चपेट में आ गयी. इससे सभी जल गये. साथ ही पास में रखी लकड़ी भी जल गयी. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त स्कूटी चार्ज में भी नहीं लगाया गया था.