रांची, प्रदीप महतो:
रांची के नगड़ी में मकई के खेत में एक जंगली हाथी का शव मिला है. घटना थाना क्षेत्र के हरही-पुरियो इलाके की है. हालांकि हाथी की मौत कैसे हुई इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है. ग्रामीणों की मानें तो कल शाम इस हाथी को झुंड में देखा गया था. जिसके बाद ये अपने ग्रुप से भटक गया. देर रात इस हाथी की मौत हो गयी.
सुबह में ग्रामीणों ने इस हाथी को एक मकई के खेत में मृत देखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. हाथी की मौत अब भी रहस्यमय है. वन विभाग से आयी टीम ने पोस्टमार्टम के लिए हाथी के शव भेज दिया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कहा जा सकता है.
इधर, गांव के कुछ लोगों ने आशंका जतायी है कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है. तो वहीं कुछ लोगों का तो ये भी कहना था कि मृत हाथी कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, इस वजह से भी उनकी मौत हुई है. कई लोग बताते हैं कि मृत हाथी काफी गुस्सैल स्वाभाव का था और हाथियों के झुंड में सबसे पीछे पीछे चलता था. कई बार तो वो गांव के कई मकान को धवस्त भी कर चुका है