रांची के बेड़ो में हाथी ने किसान को मार डाला, वन विभाग की ओर से मिला मुआवजा

मरतू मुंडा खुराटोली गांव के मसना दरहागढ़ा के समीप शनिवार की रात करीब 11 बजे अपने बैल को खोजने गया था. इसी दौरान हाथी ने उसे चपेट में ले लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2024 5:31 AM

रांची : बेड़ो प्रखंड के हरहंजी गांव के खुराटोली में शनिवार की रात हाथी ने किसान मरतू मुंडा (55) को कुचल कर मार डाला. इसके अलावा खेतों में लगी फसल को रौंद दिया. ग्रामीण भय से घरों में दुबके रहे. मृतक के परिजनों के अनुसार, मरतू मुंडा खुराटोली गांव के मसना दरहागढ़ा के समीप शनिवार की रात करीब 11 बजे अपने बैल को खोजने गया था. इसी दौरान हाथी ने उसे चपेट में ले लिया. सूंढ से पटकने के बाद उसे पैर से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गयी.

ललपनिया में हाथी ने तीन लोगों को मार डाला

झुंड से बिछड़े एक हाथी ने ललपनिया क्षेत्र में रविवार सुबह तीन लोगों की जान ले ली. इसमें चैलियाटांड़ (तुलबुल) निवासी अशोक किस्कू की पत्नी सुहानी हेंब्रम (24 वर्ष), बांग्लाटांड़ (कोदवाटांड़) निवासी 64 वर्षीय शानू मुर्मू तथा बैंक मोड़ तुरी टोला निवासी मंजरी देवी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version