हाथी ने जंगल में महिला को मार डाला, दो घायल
हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के भेलवारा चेहला जंगल में बेर खाने गयी पूनम देवी (पिता-नरेश तुरी) को हाथी ने मार डाला, जबकि रोशनी और उसकी ननद पिंकी कुमारी घायल हो गयीं. दोनों घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हजारीबाग. हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के भेलवारा चेहला जंगल में बेर खाने गयी पूनम देवी (पिता-नरेश तुरी) को हाथी ने मार डाला, जबकि रोशनी और उसकी ननद पिंकी कुमारी घायल हो गयीं. दोनों घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, तीनों महिलाएं जंगल में बेर खाने गये थे. इसी क्रम में हाथी ने हमला कर दिया. गांव की महिला शहजादी परवीन और बेबी कौशर ने बताया कि तीनों चेहला जंगल बेर खाने गयी थीं. इसी क्रम मे एक हाथी ने तीनों पर हमला कर दिया. इस दौरान पूनम देवी को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. गांव के कुछ और लोग जंगल गये थे. हाथी को देख कर वे भाग कर गांव पहुंचे और लोगाें को इसकी जानकारी दी. गांव वाले चेहला जंगल चले गये, जहां दो महिला को घायल अवस्था में देखा. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया.
प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा :
पूर्वी वन क्षेत्र के डीएफओ विकास उज्ज्वल ने घटना की पुष्टि की. कहा कि मृतका के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जायेगी. सरकारी प्रावधानों के तहत मृतका के परिजन को 3.75 लाख रुपये दिये जायेंगे. घायलों को भी मुआवजा दिया जायेगा. डीएफओं ने ग्रामीण से अपील की है कि हाथी अगर गांव में प्रवेश करते हैं, तो इसकी सूचना वन विभाग को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है