25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बुढ़मू में हाथियों का आतंक जारी, जंगली हाथी ने दो लोगों को पटक कर मार डाला, ग्रामीण बैठे धरने पर

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में हाथियों का दशहत, दो ग्रामीणों को मार डाला. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क किया जाम, मुआवजे की कर रहे हैं मांग

Jharkhand News रांची : राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. बुधवार को भी अपने झुंड से भटके हाथी ने उमेडंडा पंचायत में दो लोगों को कुचल कर मार डाला. जानकारी के अनुसार सोसई पोल्ट्री फार्म कर्मी (45) अनिरुद्ध साहू और लोहरदगा जिला के बगडु थाना क्षेत्र के मेरले निवासी को हाथी ने कुचल दिया. इसके बाद हाथी उमेडंडा पहुंचा और शंभू नाथ नायक (55) को उमेडंडा चौक में पटक कर मार डाला.

जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम और बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची. कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश बैठा और जीप उपाध्यक्ष पार्वती देवी के नेतृत्व में ग्रामीण 100 के साथ धरने पर बैठ गए इनका कहना था कि वन विभाग की ओर से दोनों मृतक के परिजनों को तत्काल चार – चार लाख मुआवजा दिया जाए इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक पिछले 5 दिनों से हाथियों का झुंड यहां पर घूम रहा है. वन विभाग की लापरवाही आलम ये है कि इसे नियंत्रित करने का भी प्रयास नहीं किया गया जिसके कारण आज यह घटना घटी. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के मुआवजे की मांग की है. इससे पहले भी हाथियों के झुंड ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के इस तरह लगातार हमले से ग्रामीण खौफ में जी रहे हैं. हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की छानबीन में जुट गयी है

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें