ओरमांझी में हाथियों ने दर्जनों घरों को तोड़ा, दहशत
ओरमांझी में हाथियों का आतंक छठे दिन भी जारी रहा. 22 हाथियों के झुंड ने रविवार की रात ओरमांझी के कुटे पंचायत अंतर्गत मुट्टा भेलवा टोली निवासी डुबका भोक्ता के घरों को तोड़ डाला.
ओरमांझी. ओरमांझी में हाथियों का आतंक छठे दिन भी जारी रहा. 22 हाथियों के झुंड ने रविवार की रात ओरमांझी के कुटे पंचायत अंतर्गत मुट्टा भेलवा टोली निवासी डुबका भोक्ता, अखता मसीह, पिंटू तिर्की, रामकुमार मुंडा, अजय उरांव, अकलु मुंडा, चंद्रदेव भोक्ता, दीनू भोक्ता, राजू भोक्ता, रिझन देवी, कारू तिर्की, सेनसोन तिर्की, टिंकू तिर्की, रीमा तिर्की, दिलीप तिर्की, मार्शल तिर्की के घरों को तोड़ डाला. वहीं घरों में रखे अनाज को तहस-नहस कर दिया. वहीं खेतों को भी रौंद डाला. हाथियों ने मुट्टा मगर व गिद्ध प्रजन्न केंद्र की चहारदीवारी व सेड को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार कई घरों को तोड़ने के बाद हाथियों ने ग्रामीणों को सिर्फ सूंड से स्पर्श कर छोड़ दिया. इधर, सूचना मिलने पर सोमवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप समेत जिप सदस्य सरिता देवी, सीओ उज्जवल सोरेन, उपप्रमुख रिजवान अंसारी, प्रेमनाथ मुंडा आदि पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. विधायक ने सीओ से सभी को 50-50 किलो चावल देने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है