इटकी में हाथियों ने गन्ने की फसलों को रौंदा
हाथियों ने घंटों उत्पात मचाया और गन्ने की खेती को तहस-नहस कर दिया
इटकी. गढ़गांव स्थित चचगुरा में बुधवार की रात चार जंगली हाथियों ने घंटों उत्पात मचाया और गन्ने की खेती को तहस-नहस कर दिया. इस दौरान गढ़गांव पावर ग्रिड के पास भी गन्ने की खेती को नुकसान पहुंचाया. आधी रात को ग्रामीण एकजुट हुए और मशाल-पटाखे की मदद से हाथी को एनएच-23 रांची-गुमला सड़क के पार गढ़गांव जुमरा की ओर खदेड़ दिया. इस दौरान हाथियों ने संजय साहू के डेढ़ एकड़ में लगी गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया. वहीं विजय साहू के खेतों में लगी मिर्च, खीरा, टमाटर की खेती को भी रौंद डाला. इधर गढ़गांव मुखिया रजनी उरांव ने किसानों को वन विभाग से शीघ्र क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया है. किसान के अनुसार उन्होंने बैंक से ऋण लेकर खेती की थी, लेकिन फसल के बर्बाद होने से उनके समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है.