Ranchi news : झिरी में कचरे का पहाड़ जल्द खत्म करें, इसे हरा भरा बनाया जायेगा : हफीजुल हसन

मंत्री ने झिरी स्थित कचरा डंपिंग यार्ड व बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण. बताया गया कि 18 लाख टन कचरा में से अब तक 35 हजार टन कचरा का निस्तारण किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 12:17 AM

रांची. झिरी स्थित कचरा डंपिंग यार्ड व गेल इंडिया द्वारा बनाये जा रहे 150 टन के दो बायोगैस प्लांट का निरीक्षण बुधवार को नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने किया. यहां 33 एकड़ में डंप 18 लाख टन कचरा का निस्तारण करना है. मंत्री ने कचरे के पहाड़ को जल्द खत्म करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि भविष्य में इस कूड़े के पहाड़ को ग्रीन लैंड के रूप में तब्दील किया जायेगा. इसके लिए मशीनों की संख्या बढ़ायें. इस दौरान कचरा निस्तारण के कार्य में लगी कंपनी ने बताया कि अब तक 35 हजार टन कचरे का का निस्तारण किया जा चुका है. शेष कचरे का निस्तारण बायोरेमेडिएशन तकनीक से किया जा रहा है. वहीं, प्लांट के निरीक्षण के दौरान मंत्री को बताया गया कि 150 टन क्षमता वाले एक प्लांट में प्रतिदिन 35 टन गीले कचरे को प्रोसेस किया जा रहा है. इसके बेहतर आउटपुट के लिए हमें हर घर से निकलने वाले गीला कचरा की आवश्यकता है. इस पर प्रशासक ने कहा कि निगम शहर के हर घर से गीला कचरा उठाने को लेकर प्रयासरत है. हमारी कोशिश है कि हम जल्द से जल्द 150 टन गीला कचरा का लक्ष्य पूरा करें. मौके पर उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सिटी मैनेजर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version