रांची. चार दर्जन महिलाओं को धोखे में रख कर उनके नाम पर करीब 70 लाख रुपये का बैंक से लोन लेकर उस राशि का गबन करने का मामला सामने आया है. इस मामले में बड़गाईं पहाड़ी टोला निवासी नूरजहां परवीन की शिकायत पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि बैंक से लोन दिलाने व पैन कार्ड बनवा देने के नाम पर मेरे अलावा 40-50 गरीब व अनपढ़ महिलाओं से लोन फार्म पर आरोपियों ने हस्ताक्षर कराया. फिर एक-एक महिला के नाम पर चार से पांच लोन जाली दस्तावेज व गलत हस्ताक्षर कर उज्जिवन स्मॉल फाइनांस बैंक के कर्मचारियों व लोन एजेंट की मिलीभगत से लिया गया. लोन की राशि करीब 70 लाख रुपये है. इसमें मुख्य रूप से आरोपियों में नुरेजा खातून, तबारक मिर्धा, समीउल मिर्धा, किताबुल मिर्धा, साहाबुल मिर्धा, महजबी, अजहर खान शामिल हैं. सभी गुमला जिले के अटरिया के रहनेवाले हैं. इनके अलावा एक आरोपी लोन एजेंट मुन्नी उर्फ माही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है