खाते में गलत इंट्री कर किया 33 लाख रुपये का गबन
गबन करनेवाले एकाउंटेंट के खिलाफ केस दर्ज
वरीय संवाददाता, रांची. कोतवाली थाना क्षेत्र के शारदा बाबू लेन स्थित विनायक स्पोर्ट्स सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के एकाउंटेंट विवेक कुमार द्वारा खाते में गलत इंट्री दिखाकर 33 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. मामले में कंपनी के डॉयरेक्टर प्रभात कुमार सिन्हा की शिकायत पर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में विवेक कुमार के अलावा रेवत लाल महतो और अमित कुमार को भी आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी पूर्व में कंपनी के फुसरो स्थित कार्यालय में काम करता था. बाद में उसने काम छोड़ दिया था. फिर उसके द्वारा नौकरी के लिए आवेदन देने पर 21 अप्रैल 2023 को उसे फिर से नौकरी पर रख लिया गया था. लेकिन विवेक कुमार दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद वापस काम पर नहीं लौटे. इस वजह से एक दूसरे एकाउंटेंट निलेश शुक्ला को काम पर रख लिया गया. एकाउंटेंट को काम के दौरान पता चला कि विवेक कुमार ने लगातार रेवत लाल महतो और अमित कुमार के एकाउंट में करीब 33 लाख रुपये पेमेंट किया है. जबकि इनके नाम पर कोई बकाया बिल नहीं था. घरवालों से पूछने पर शिकायतकर्ता को पता चला कि विवेक कुमार घर में मोबाइल छोड़कर फरार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है