रांची. जेएसबीसीएल द्वारा संचालित रातू रोड स्थित शराब दुकान के कर्मचारी मनोज कुमार शर्मा पर शराब बिक्री से प्राप्त 29,88,575 रुपये का गबन करने का आरोप है. मामले में शराब दुकान में मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी फ्रंटलाइन में कॉर्डिनेटर के पद पर पदस्थापित थड़पखना निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मनोज कुमार शर्मा के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया है कि आरोपी मूल रूप से नवादा जिला के कौआकोल पकरीबरमा का रहने वाला है. वर्तमान में वह हिनू स्थित न्यू साकेत नगर में किरायेदार के रूप में रहता है. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने शराब दुकान में दुकान प्रभारी के रूप में एक जुलाई 2023 से काम करना शुरू किया था. जब कंपनी द्वारा 22 नवंबर को देशी मंदिर दुकान का भौतिक रूप से सत्यापन किया गया, तब ऑडिट टीम को पता चला कि आरोपी पिछले कुछ महीने से शराब की बिक्री कर पैसा सरकार के खाते में जमा नहीं कर इसे व्यक्तिगत कार्यों में खर्च कर रहा है. जब उससे मामले में जानकारी ली गयी, तब उसने दुकान में रखी शराब और इसकी बिक्री से हासिल पैसे का मिलान करने के लिए दो दिनों का समय मांगा. उसने यह भी कहा कि राशि में जो अंतर जायेगा, उसका भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन वह हिसाब-किताब करने में टालमटोल करता रहा. शिकायतकर्ता के अनुसार इस तरह आरोपी द्वारा एक साजिश के तहत सरकारी राजस्व का गबन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है