Loading election data...

Jharkhand News: किसान डेयरी से शुरू हुआ झारखंड में भ्रूण प्रत्यारोपण, गौपालकों के लिए है कितना फायदेमंद

Jharkhand News: डॉ एसपी सिंह ने कहा कि बाछा होने पर दो सौ पचास रुपये वापस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लिंग सॉर्टेड वीर्य प्रत्येक पंचायत में उपलब्ध रहेगा. जो किसानों के घर तक जाकर गायों को एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 5:19 PM
an image

Jharkhand News: केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम के तहत रांची के किसान डेयरी फार्म, ओरमांझी से झारखंड का पहला भ्रूण प्रत्यारोपण किया गया. नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के डॉ एसपी सिंह व डॉ देवेंद्र स्वामी, झारखंड स्टेट इंप्लीमेंट एजेंसी के डॉ प्रवीण झा, नोडल पदाधिकारी केके तिवारी, डॉ राजीव रंजन, डॉ सुनील कुमार, डॉ दीपक उरांव, डॉ सरोज ठाकुर, डॉ शैलेंद्र ठाकुर सहित चिकित्सकों की उपस्थिति में किसान डेयरी फार्म की गायों में भ्रूण प्रत्यारोपण किया गया. इसके लिए एक माह पूर्व ही किसान डेयरी फार्म ओरमांझी का चयन किया गया था.

भ्रूण प्रत्यारोपण को लेकर परमेश्वर साहू व सरकार के बीच एमओयू किया गया था. डॉ एसपी सिंह ने कहा कि लिंग सॉर्टेड वीर्य से 90 प्रतिशत गायों से जन्म लेने वाली बाछी होंगी. हर गाय के लिए किसान से 750 रुपये लिये जायेंगे. तीन बार गाय का गर्भाधान किया जायेगा. तीन बार में गर्भधारण नहीं होने पर पांच सौ रुपये किसान को वापस किया जायेगा.

Also Read: Christmas 2021: झारखंड में क्रिसमस का उल्लास, कोरोना से मुक्ति के लिए प्रभु यीशु से की प्रार्थना

डॉ एसपी सिंह ने कहा कि बाछा होने पर दो सौ पचास रुपये वापस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लिंग सॉर्टेड वीर्य प्रत्येक पंचायत में उपलब्ध रहेगा, जो किसानों के घर तक जाकर गायों को एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा दिया जायेगा. मौके पर प्रगतिशील किसान शिवनारायण साहू, उप प्रमुख जयगोबिंद साहू, डॉ ओमप्रकाश साहू, डॉ सुरेश कुमार, डॉ बिजय किशोर बाड़ा, डॉ विजय कुमार, डॉ अभिनव कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठग बिहार से अरेस्ट

रिपोर्ट: रोहित लाल महतो

Exit mobile version