रांची/हटिया. बारिश के कारण शुक्रवार की रात एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. जिस जगह पर लैंडिंग करायी गयी, वह जमीन स्मार्ट सिटी में गौतम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को दी गयी है. उक्त हेलीकॉप्टर दरभंगा से बेंगलुरु जा रहा था. इसी क्रम में रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया. फिर यहां से झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुआ. लेकिन, जोरदार बारिश और विजिबिलिटी कम होने के कारण पायलट आधे रास्ते से ही हेलीकॉप्टर को लेकर रांची आ गये. लेकिन, काफी कोशिश के बाद भी रांची एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. इसलिए स्मार्ट सिटी में गौतम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को दी गयी जमीन पर हेलीकॉप्टर को लैंड कराया गया.
हेलीकॉप्टर में सर्वेयर की टीम थी
हेलीकॉप्टर में सर्वेयर की टीम थी. लैंडिंग के बाद पायलट और सर्वेयर की टीम को होटल ले जाया गया. वहीं, हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. ज्ञात हो कि तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है