Ranchi news : रांची में प्रदूषण कम कर ग्रीन जोन बढ़ाने पर जोर

शहर के विकास को लेकर नगर निगम प्रशासक की अध्यक्षता में हुई बैठक. नगर निगम प्रशासक ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से शहर का विकास निगम की प्राथमिकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:40 PM

रांची. राजधानी रांची में प्रदूषण का प्रभाव कम कर इलाके में ग्रीन जोन बढ़ाने की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य होगा. यह निर्णय रांची नगर निगम में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर निगम प्रशासक संदीप कुमार सिंह ने की. बैठक में आर्किटेक्ट भी शामिल हुए.

बैठक में आर्किटेक्टों ने शहर के समेकित विकास के लिए ले आउट प्लान, पार्किग, निर्माण कार्यों में विचलन, पुराने भवनों का नियमतीकरण व जर्जर भवनों के सौंदर्यीकरण को लेकर अपने सुझाव दिये. इस पर नगर निगम प्रशासक ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से शहर का विकास निगम की प्राथमिकता है. ऐसे में जो सुझाव प्राप्त हुए हैं, उस पर अमल किया जायेगा. जो मामले निगम के स्तर से निष्पादित होने योग्य हैं, उसका तत्काल निष्पादन किया जायेगा. साथ ही जो मामले राज्य सरकार के स्तर के हैं, उसके के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.

ओपन स्पेस को भी बढ़ाया जायेगा

बैठक में रांची को हरा-भरा बनाये रखने पर भी जोर दिया गया. कहा गया निगम का फोकस ग्रीन जोन बढ़ाने पर होगा. इसे लेकर योजना तैयार की जायेगी. ओपन स्पेस को भी बढ़ाया जायेगा. कहा गया निगम की परिधि में आने वाले गली-मोहल्लों का भी सौंदर्यीकरण होगा. जरूरत को ध्यान में रख कर योजना ली जायेगी. बैठक में वर्तमान में विकास योजना के क्रियान्वयन में आ रहीं परेशानियों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अपर प्रशासक फिलवियुस बारला, संजय कुमार, नगर निवेशक रामबदन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version