रांची विस क्षेत्र में 54.56% वोट पड़े थे, बढ़ाने पर जोर

रांची विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,50,333 हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 12:30 AM

रांची. रांची विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,50,333 हो गयी है. ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करें, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में रांची विधानसभा क्षेत्र में 3,24,248 थी, जिसमें 1,72,563 पुरुष और 1,51,654 महिला मतदाता थे. हालांकि उस समय कुल 54.56 फीसदी ही वोट पड़े थे. यह इसलिए हुआ था, क्योंकि 107 मतदान केंद्रों पर वोट प्रतिशत 50 फीसदी से कम रहा था. इस विधानसभा क्षेत्र में 95,809 पुरुषों और 81,089 महिलाओं ने वोट डाला था. वहीं, इस लोकसभा चुनाव में रांची विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या 26,085 बढ़ी है. यानी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती है. इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा 50 से 74.05 फीसदी के मतदान केंद्रों को फोकस किया गया है. यहां मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उनको मताधिकार का प्रयोग कर बेहतर जनप्रतिनिधि चुनने का आग्रह किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version