Ranchi News : प्रदेश लोहार समाज को संगठित करने पर जोर
Ranchi News : विश्वकर्मा मंच की ओर से प्रदेश लोहार समाज की प्रदेशस्तरीय बैठक सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.
रांची. विश्वकर्मा मंच की ओर से प्रदेश लोहार समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा समाज प्रदेश लोहार के प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इस जाति के लोगों को संगठित होने की जरूरत है. तभी उन्हें उनका अधिकार मिलेगा.
प्रदेश कमेटी के विस्तार पर जोर
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज के रांची के अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश कमेटी का विस्तार जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में हो. उधर, कमेटी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से प्रधान महासचिव मनोज कुमार विश्वकर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वरंजन कुमार शर्मा को बनाया गया है. मौके पर प्रमंडल एवं जिला के विश्वकर्मा लोहारों का अभिनंदन किया गया. इसमें दीपक विश्वकर्मा, अजय कुमार शर्मा, त्रिवेणी विश्वकर्मा, ओमकार विश्वकर्मा, नेपाल विश्वकर्मा, बद्री विश्वकर्मा, चेटलाल विश्वकर्मा, प्रभु विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, राम विश्वकर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है