Ranchi News : शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने पर बल

Ranchi News : राज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:35 AM
an image

रांची. राज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. समन्वय समिति की यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई. इस बैठक में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने खुफिया जानकारियों को समय पर साझा करने, नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति करने, नक्सलियों-उग्रवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई, सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पन्न होनेवाली समस्याओं पर सहयोग, अवैध शराब, नशीले पदार्थ की तस्करी, नकदी की अवैध आवाजाही पर प्रभावी रोकथाम, सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों और अपराधी तत्वों की गतिविधियों पर नकेल कसने पर चर्चा की.

नक्सलवाद के खात्मे पर रणनीति बनायी

बैठक के दौरान आइजी अभियान एवी होमकर ने नक्सलवाद के खात्मे पर बनायी गयी रणनीति के संबंध में अपनी प्रस्तुति दी. बैठक में आरके मल्लिक, डॉ संजय आनंद राव लाठकर, साकेत कुमार सिंह, अखिलेश झा, एवी होमकर, प्रभात कुमार, असीम विक्रांत मिंज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version