Ranchi News : एचइसी में गलत डाटा इंट्री कर कर्मी को पांच वर्ष पहले कर दिया सेवानिवृत्त

Ranchi News : एचइसी के सीपीएफ विभाग में लोग इन दिनों अपनी परेशानियों को लेकर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:58 PM

रांची. एचइसी के सीपीएफ विभाग में लोग इन दिनों अपनी परेशानियों को लेकर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. इसे लेकर निदेशक कार्मिक को भी जानकारी दी गयी है. एचएमबीपी में कार्यरत जलेश्वर ठाकुर को उम्र से पांच साल पहले ही रिटायर कर दिया गया है. कारण यह कि सीपीएफ के डेटा में गलत जन्मतिथि अपलोड है. जो कि एचइसी के सीपीएफ विभाग के कर्मियों द्वारा अपलोड किया गया है. जिसे सुधारने के लिए कर्मी ने सभी डॉक्यूमेंट सीपीएफ विभाग को दिया. बावजूद लगभग दो वर्ष से उन्हें कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है लेकिन अभी तक कार्य नहीं हुआ है.

परिवार की स्थिति दयनीय

वहीं दो वर्ष से वेतन नहीं मिलने के कारण जलेश्वर ठाकुर के परिवार की स्थिति दयनीय है. जलेश्वर ठाकुर की तरह ऐसे बहुत सारे कर्मी हैं, जिन्हें विभाग के कर्मियों द्वारा परेशान किया जा रहा है. जिसमें डीएन महतो भी शामिल हैं. जो लगभग दो वर्ष से पेंशनधारी हो चुके हैं. लेकिन लाभ नहीं मिल रहा है. उन्हें भी आज-कल करके दौड़ाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version