कचरा यूजर चार्ज वसूलने वाले कर्मियों को आठ माह से नहीं मिल रहा वेतन

वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने कामकाज बंद कर प्रशासक अमित कुमार को पत्र लिखकर वेतन दिलाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:15 AM

रांची. शहर के 2.25 लाख घरों से रांची नगर निगम कूड़े उठाव करता है. इसके एवज में नगर निगम शहर के हर घर से कचरा यूजर चार्ज वसूलता है. इसकी वसूली के लिए नगर निगम ने नेटविंड कंपनी का चयन किया है. वर्तमान में इस कंपनी में 40 टैक्स कलेक्टर कार्यरत हैं. लेकिन, इन कर्मियों को पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने कामकाज बंद कर प्रशासक अमित कुमार को पत्र लिखकर वेतन दिलाने की मांग की है.

पैसे की मांग करने पर दी जाती है गाली

प्रशासक को लिखे पत्र में टैक्स कलेक्टरों ने कहा है कि जब भी वे पैसे की मांग करते हैं, तो कंपनी के पदाधिकारी गाली-गलौज पर उतर आते हैं. कंपनी के पदाधिकारी कहते हैं कि तुम लोगों को जहां शिकायत करनी है, कर दो. हम किसी को वेतन नहीं देंगे.

बोले कंपनी के पदाधिकारी

नगर निगम से पैसा नहीं मिलने के कारण कर्मियों को वेतन देने में परेशानी हुई है. लेकिन, अगले सप्ताह कर्मियों को वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.

वि सिन्हा, पदाधिकारी, नेटविंड प्राइवेट लिमिटेडB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version