Loading election data...

Ranchi News : मतगणना प्रक्रिया से अवगत हुए कर्मी

Ranchi News: डीसी वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पंडरा स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 12:33 AM

रांची. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाये गये मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मियों को पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया. डीसी और एसएसपी ने बताया कि इवीएम में डेटा को कैसे संबंधित पदाधिकारियों से मिलान कराने के बाद जारी करना है. इवीएम के डेटा और पर्ची में अगर मिलान नहीं होते हैं, तो इससे निबटने के तरीके के बारे में बताया गया. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के तरीके के बारे में बताया गया.

इलेक्ट्रॉनिक गजट को लाने पर प्रतिबंध

उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गजट को लाने पर प्रतिबंध होगा. मतगणना के डेढ़ घंटे बाद रुझान आने लगेगा. मौके पर राजनीतिक दलों की इंट्री के लिए जो नियम बनाये गये हैं, उससे अवगत कराया गया. प्रत्याशियों के आने-जाने की व्यवस्था की जानकारी भी दी गयी है. विजय जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भी प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है. शहर के मुख्य स्थल और राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version