रांची (विशेष संवाददाता). रिनपास में कार्यरत समानता सिक्यूरिटी एजेंसी द्वारा अपने कर्मचारियों को सुविधा नहीं देने का विरोध करने वाले सुपरवाइजर सगीर अहमद को हटा दिया. इसके विरोध में शुक्रवार को रिनपास में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. कार्य बहिष्कार से रिनपास में सुरक्षा सहित अन्य दैनिक कार्य ठप हो गये. सभी कर्मचारी रिनपास मुख्यालय के पास जमा हो गये तथा एजेंसी तथा रिनपास प्रबंधन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. सगीर अहमद ने कहा कि वे कर्मचारी संघ के महासचिव हैं. एजेंसी पर कर्मचारियों को सुविधा नहीं देने, गलत कार्य करने का विरोध करने पर उन्हें रिनपास से ही हटा दिया गया. श्री अहमद ने कहा कि रिनपास प्रबंधन से समानता सिक्यूरिटी एजेंसी पर नियमानुसार पीएफ जमा नहीं करने, इएसआइसी और न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान आदि को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की थी. लेकिन एजेंसी के अधिकारियों ने रिनपास प्रबंधन के साथ मिल कर उनका ही तबादला कर दिया. इधर कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए कांग्रेस नेता सुरेश कुमार बैठा व कर्मचारियों के साथ रिनपास निदेशक डॉ जयति सिमलई व उपनिदेशक सीमा सिंह के साथ वार्ता हुई. श्री बैठा ने बताया कि निदेशक व उपनिदेशक के साथ सकारात्मक वार्ता हुई. निदेशक ने सगीर अहमद का सदर अस्पताल में स्थानांतरण रोक दिया है. साथ ही कर्मचारियों को पीएफ, इएसआइसी व न्यूनतम मजदूरी के संबंध में जो लिखित शिकायत की गयी है. उसकी जांच करायी जायेगी. निदेशक के इस आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने दो बजे के बाद अपना आंदोलन वापस ले लिया व कार्य पर लौट आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है