मेसरा रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने की बैठक

बैठक में रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. इनमें पुरानी पेंशन, मेसरा में नव निर्मित आवास की चहारदीवारी निर्माण, खाली जमीन पर चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, रांची, मेसरा, सांकी बरकाकाना रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन समेत अन्य मांगें रखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 5:46 PM

मेसरा. मेसरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. इनमें पुरानी पेंशन, मेसरा में नव निर्मित आवास की चहारदीवारी निर्माण, खाली जमीन पर चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, रांची, मेसरा, सांकी बरकाकाना रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन समेत अन्य मांगें रखी गयी. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा पर भी चर्चा की गयी. इससे पूर्व एआइआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा का स्वागत किया गया. इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी मोहम्मद ज्याउद्दीन ने अपनी बातें रखी. इस अवसर पर बीपी सिंह, महेंद्र पूर्ति, सरजू प्रसाद, महेंद्र प्रसाद महतो, सुदामा पंडित, अशोक कुमार, सुनील कुमार, अनिल राय, मुकेश लाल, संदीप शर्मा, संजीत कुमार, सुधीर कुमार, अजीत, पंकज, प्रेम, अविनाश, गुड्डू, सकलदेव, राकेश साह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version