Jharkhand news: जियाडा के कर्मियों को 7th रिवाइज्ड पे स्केल का मिलेगा लाभ, 24 प्रस्तावों पर हुई चर्चा

jharkhand news: जियाडा निदेशक मंडल की 10वीं बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जियाडा कर्मियों को 7वीं रिवाइज्ड पे स्केल का लाभ मिलेगा. यह एक जनवरी, 2016 से प्रभाव में माना जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 5:47 PM

Jharkhand news: CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (Jharkhand Industrial Area Development Authority- JIADA) के निदेशक मंडल की 10वीं बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. इस बैठक में राज्य सरकार के पदाधिकारी/कर्मचारियों की तरह जियाडा के सभी चारों प्रक्षेत्रों के पदाधिकारी/कर्मचारियों को सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान (7th revised pay scale) का लाभ मिलेगा. इसे एक जनवरी, 2016 से प्रभाव में माना जायेगा. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्राधिकार के बजट की स्वीकृति भी दी गई.

लीज होल्ड राइट्स ट्रांसफर मामला

बैठक में जियाडा विनियमन, 2016 के अंतर्गत आंशिक भूमि के लीज होल्ड राइट्स ट्रांसफर के मामले में वर्तमान प्रचलित वर्ष में निर्धारित भूमि मूल्य का 100 प्रतिशत शुल्क प्राप्त कर ट्रांसफर की स्वीकृति दी गई है. वहीं, जियाडा अंतर्गत चारों प्रक्षेत्र रांची, बोकारो, आदित्यपुर और संताल परगना में निर्माण क्षेत्र से सेवा क्षेत्र या वाणिज्यिक क्षेत्र में परिवर्तन के बाद भूमि मूल्य, लगान, रख-रखाव आदि मद में वृद्धि की स्वीकृति दी गई.

औद्योगिक क्षेत्रों में कूड़ा-कचरा डिस्पोजल के लिए एजेंसी चयन करने की स्वीकृति

बैठक में जियाडा अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कूड़ा-कचरा डिस्पोजल के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी चयन करने की स्वीकृति दी गई. साथ ही धनबाद जिला के निरसा अंचल के गोपालगंज गांव में जियाडा को ट्रांसफर 34.07 एकड़ भूमि, जो लेदर पार्क/फुटवियर पार्क के उद्योगों की स्थापना के लिए आरक्षित है, को अनारक्षित कर सामान्य श्रेणी के उद्योगों की स्थापना के लिए मार्क करने की स्वीकृति दी गई.

Also Read: बोकारो की यू-ट्यूबर नगिना शर्मा लोगों को सीखा रही बागवानी का गुर, सवा लाख से अधिक है सब्सक्राइबर

बोकारो प्रक्षेत्र की वेबसाइट का शुभारंभ

जियाडा अंतर्गत रांची प्रक्षेत्र अवस्थित सोसई औद्योगिक क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग, हेचरी, एग, मीट प्रोसेसिंग के लिए आरक्षित आवंटित भूमि में से शेष भूमि को आवंटन के लिए अनारक्षित करने की भी स्वीकृति दी गई. बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई तथा कई प्रस्तावों पर घटनोत्तर स्वीकृति भी दी गई. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने जियाडा बोकारो रेंज की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया.

जियाडा की 10वीं बैठक में इनकी रही उपस्थिति

जियाडा निदेशक मंडल की 10वीं बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल, उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव जियाडा नागेंद्र पासवान, जियाडा रांची प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह, जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक कीर्तीश्री जी, जियाडा संताल परगना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक शैलेंद्र कुमार एवं आयडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version