रांची विवि के कर्मचारी आज मुंह में पट्टी बांधकर निकालेंगे मौन जुलूस, वेतन निर्धारण की मांग का करेंगे विरोध
अब तक चतुर्थ वर्ग के 44 कर्मियों और तृतीय वर्ग के लगभग 75 कर्मियों का वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है. वहीं कॉलेज के भी लगभग 145 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण लंबित है. नेताओं ने कहा है कि जब तक सबका वेतन निर्धारण नहीं हो जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
रांची विवि मुख्यालय व पीजी विभाग के कर्मचारी वेतन निर्धारण अब तक पूरा नहीं करने के विरोध में बुधवार को मौन जुलूस निकालेंगे. कर्मचारी नेता नवीन चंचल व अर्जुन राम ने कहा है कि सभी कर्मचारी दिन के एक बजे मुंह में पट्टी बांध कर विवि मुख्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक जायेंगे और फिर वापस विवि मुख्यालय आयेंगे. इस जूलूस में महिला कर्मी भी शामिल रहेंगी. इधर कर्मचारियों ने मंगलवार को भी दो घंटे की कलमबंद हड़ताल जारी रखते हुए मुख्यालय परिसर व पीजी विभाग में धरना दिया.
उच्च शिक्षा निदेशक का प्रभार किसी अन्य को देने की मांग
कर्मचारी नेताओं ने उच्च शिक्षा निदेशक के मातृत्व अवकाश पर रहने के कारण निदेशक का प्रभार किसी को देने की मांग की है, ताकि वेतन निर्धारण रिपोर्ट पर हस्ताक्षर हो सके. अब तक चतुर्थ वर्ग के 44 कर्मियों और तृतीय वर्ग के लगभग 75 कर्मियों का वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है. वहीं कॉलेज के भी लगभग 145 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण लंबित है. नेताओं ने कहा है कि जब तक सबका वेतन निर्धारण नहीं हो जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
रांची विवि मुख्यालय व पीजी विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को भी कलम बंद हड़ताल व धरना जारी रखा था. कर्मचारी नेता नवीन चंचल व अर्जुन राम के अनुसार बचे हुए कर्मचारियों का वेतन निर्धारण अब तक विवि नहीं आया है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सभी कर्मचारियों ने दिन के 12 बजे से दो बजे तक कामकाज नहीं किया. इस अवसर पर सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल, कामकाज पर पड़ा था असर
रांची विवि मुख्यालय व पीजी विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार को भी कलमबंद हड़ताल जारी रखी थी. मुख्यालय व पीजी विभाग परिसर में कर्मचारी नेता नवीन चंचल व अर्जुन राम के नेतृत्व में कर्मचारियों ने धरना दिया था. कलमबंद हड़ताल से विवि व पीजी विभागों के कामकाज पर असर पड़ा था. कई विद्यार्थियों व अभिभावकों को परेशानी हुई थी. शनिवार को महिला कर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था.
काला बिल्ला लगाकर दिया था धरना
रांची विवि मुख्यालय और पीजी विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को भी दो घंटे की कलमबंद हड़ताल जारी रखी थी. सभी कर्मियो ने काला बिल्ला लगाकर मुख्यालय और पीजी विभाग में धरना भी दिया था. कर्मचारी नेता नवीन चंचल व अर्जुन राम ने कहा है कि अब तक कुल 109 कर्मियों की वेतन निर्धारण रिपोर्ट विवि पहुंची है. विभाग को प्रोन्नति के बाद का भी वेतन निर्धारण करना बाकी है. 40 कर्मचारी वेतन निर्धारण की आस में स्वर्ग सिधार गये हैं. नेताओं ने कहा था कि जब तक पूरी तरह से वेतन निर्धारण नहीं हो जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम में इएनके कुजूर, धीरज महतो, सुमित, सुधीर, मुकेश, वीरेंद्र वर्मा, विजय वर्मा, आलोक ठाकुर, पुष्कल, मोहित, मंजय, रोहित, विनय, अंजना, राकेश, दिनेश, कमलेश, चंदन मिश्रा, सुशीला आदि उपस्थित थे.
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग से गुरुवार को बाकी बचे 57 कर्मियों की वेतन निर्धारण रिपोर्ट रांची विवि मुख्यालय नहीं पहुंची थी. इस कारण विवि मुख्यालय सहित पीजी विभाग के कर्मचारियों की कलमबंद हड़ताल जारी रही थी. सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर मुख्यालय व पीजी विभाग परिसर में धरना पर बैठे रहे थे. रांची विवि प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि 13 जुलाई तक सभी कर्मियों का वेतन निर्धारण अनुमोदन होकर विवि पहुंच जायेगा. लेकिन, उच्च शिक्षा निदेशक के बीमार रहने के कारण रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से रिपोर्ट विवि नहीं आ सकी. कर्मचारी नेता नवीन चंचल व अर्जुन राम ने कहा था कि अभी तो एक ही फेज का वेतन निर्धारण हुआ है. प्रोन्नति के बाद का वेतन निर्धारण बाकी है. ऐसे में जब तक वह रिपोर्ट भी अनुमोदन हो कर विवि नहीं आ जाती है, तब तक कलमबंद हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर वीरेंद्र वर्मा, सुमित, इएनके कुजूर, विजय वर्मा, आलोक ठाकुर, पुष्कल, मोहित, मंगेश, जेआर मिंज, कैफी, हेमंत, मंजू, अनिल रोहिणी, लक्ष्मण, कमलेश, कर्मवीर, संदीप, धीरज महतो, शंकर, नसीमा खातून, मंजय, अन्नू, अंजना आदि थे.
57 कर्मियों का वेतन निर्धारण बाकी
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने रांची विवि मुख्यालय व संबद्ध कार्यालयों के चतुर्थ वर्ग के कुल 144 में से 95 कर्मियों का बुधवार को वेतन निर्धारण अनुमोदन कर दिया है. इससे पूर्व 14 कर्मियों का अनुमोदन हो चुका है. यह सातवें वेतनमान के आधार पर किया गया है. अब भी लगभग 57 कर्मियों का वेतन निर्धारण किया जाना बाकी है. जो कर्मचारी निर्धारण के बाद अधिक राशि ले लिये होंगे, उनसे एकमुश्त वसूली की जायेगी. निर्धारण में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर 15 दिन में विवि के माध्यम से साक्ष्य के साथ आवेदन कर सकते हैं.
Also Read: रांची विवि के छात्राओं को मिल सकती है ये बड़ी सुविधा, लाया जाएगा प्रस्ताव