एक साल में 10 हजार से अधिक कर्मचारी कोल इंडिया में घट गये
कोल इंडिया उत्पादन लगातार बढ़ा रहा है. कंपनी 800 मिलियन टन उत्पादन के करीब पहुंच रही है. वहीं कर्मियों की संख्या लगातार घट रही है. कोल इंडिया ने हाल ही में अपना नया मैनपावर रिपोर्ट जारी किया है.
रांची. कोल इंडिया उत्पादन लगातार बढ़ा रहा है. कंपनी 800 मिलियन टन उत्पादन के करीब पहुंच रही है. वहीं कर्मियों की संख्या लगातार घट रही है. कोल इंडिया ने हाल ही में अपना नया मैनपावर रिपोर्ट जारी किया है. इसके अनुसार पिछले एक साल में कर्मियों की संख्या करीब 10 हजार से अधिक घटी है. कोल इंडिया कर्मियों की घटती संख्या को उपलब्धि (एचिवमेंट) मानता है. इसका जिक्र कंपनी ने मैनपावर रिपोर्ट में किया है. कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक कर्मियों की कमी बीसीसीएल में हुई है. बीते साल (2023) की रिपोर्ट में सबसे अधिक कर्मी एसइसीएल में घटे थे. कर्मियों के घटने के बाद कोल इंडिया में कुल 228861 कार्यरत रह गये हैं. वहीं एक अप्रैल 2023 को कोल इंडिया में कुल 239210 कर्मी थे.
सीसीएल में बचे 33990 कर्मी: सीसीएल में एक अप्रैल 2023 में 34975 कर्मी थे. यह एक साल में घट कर 33990 कर्मी हो गये हैं. 2022 से 2023 में 886 कर्मी घटे थे. इस वर्ष 985 कर्मी घट गये हैं. केवल एनसीएल ही ऐसी कंपनी है, जहां कर्मियों की संख्या बढ़ी है. यहां एक अप्रैल 2023 में 13753 कर्मी थे, यह बढ़कर 13770 हो गये हैं. यहां एक साल में 17 कर्मी बढ़े हैं. कोल इंडिया में सबसे कम 19 कर्मी घटे हैं.