कार्यशैली में सुधार करें कर्मी : डीसी
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बुधवार को ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
रांची उपायुक्त ने किया ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण
प्रतिनिधि, ओरमांझी : रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बुधवार को ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त दोपहर 12.30 बजे सीओ के दफ्तर गये. इस दौरान सीओ उज्वल सोरेन कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. डीसी ने बीडीओ कामेश्वर बेदिया को कार्यालय कर्मियों की हाजिरी बायोमेट्रिक तरीके से बनाने का निर्देश दिया. सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने समय पर कार्यालय नहीं आनेवालों का वेतन काटने की चेतावनी दी. उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति पंजी मंगाकर जांच की. कर्मियों की कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये.सभी विभागों की जांच : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्रखंड परिसर में सभी विभागों के कार्यालयों में जाकर जांच की. उन्होंने लॉग बुक, रोकड़ बही, जन शिकायत, आगत-निर्गत पंजी, पेंशन सहित अन्य मामलों से संबंधित पंजी की जांच की. उन्होंने कर्मियों से ग्रामीणों के कार्य को समय पर करने को कहा. अंचल में जमीन का म्यूटेशन, भूमि सुधार के लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
कर्मियों के उड़े होश, ग्रामीणों में जगी आस :रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के प्रखंड कार्यालय आने से कर्मियों के होश उड़ गये. वहीं ग्रामीणों में सकारात्मक आस जगी है. ग्रामीणों ने डीसी से अपनी समस्याएं बतायी और कार्यालय कर्मियों की कारगुजारियों की जानकारी दी. डीसी ने प्रखंड परिसर में गैर जिम्मेदार लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी तथा किसी भी कर्मी के सांठगांठ होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही.
अबुवा साथी व्हाटसएप नंबर किया जारी : उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए, सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को देने व शिकायतों को सुनने के लिए व्हाटसएप नंबर जारी किया है. उन्होंने उक्त नंबर को अबुआ साथी नाम दिया है.
डीसी के जाने के आधा घंटे बाद पहुंचे सीओ : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के अंचल कार्यालय से जाने के आधा घंटा बाद सीओ उज्वल सोरेन पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुबह 9़़.30 बजे रांची समाहरणालय स्थित अतिरिक्त भू-अर्जन कार्यालय के कमरा नं 112 में कार्य को लेकर गया था. वहां वे भारत माला परियोजना के लंबित कार्यों का निष्पादन कर रहा था. इसी दौरान उपायुक्त महोदय का फोन आया. इसके बाद तुरंत ओरमांझी आने के लिए निकला, लेकिन कार्यालय पहुंचने से पहले ही उपायुक्त निकल गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है