Ranchi News : हाजिरी बनाकर गायब थे कर्मचारी, डीसी से शिकायत
जिला परिषद कार्यालय का हाल
रांची. कचहरी स्थित जिला परिषद कार्यालय में कर्मचारी हाजिरी बना कर गायब हो जा रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब शनिवार को जिला परिषद सदस्य कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पाया कि कर्मियों ने दिन के 10-11 बजे के बीच आकर हाजिरी तो बनायी है, लेकिन इसके बाद ये कार्यालय परिसर में नहीं हैं. इसके बाद इसकी शिकायत जिला परिषद सदस्य आदिल अजीम ने उपायुक्त व डीडीसी से की है. उन्होंने बताया कि जिला परिषद जैसे कार्यालय में हर दिन काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग आते हैं, लेकिन कर्मियों के नहीं रहने से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई की जाये.
ये लोग थे कार्यालय से गायब
कार्यालय में जो लोग हाजिरी बनाकर गायब थे, उनमें रूपा कुमारी, रीना वर्मा, अरुणा किंडो, विजय उरांव, संदीप बेदिया, भरत बड़ाइक शामिल हैं. उन्होंने इन गायब कर्मियों के चेंबर व टेबल की तस्वीर भी डीसी और डीडीसी को भेजी है.
बीडीओ-सीओ को अलाव व कंबल की व्यवस्था करने का निर्देश
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला में पड़ रहे शीतलहर के मद्देनजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव और कंबल वितरित करने को कहा है. डीसी ने कहा है कि ठंड से बचाव के लिए सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की जाये. वहीं, बीडीओ अपने-अपने क्षेत्रों में सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित करें. प्रखंड और पंचायतों में भी अलाव की समुचित व्यवस्था की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है