Latehar Crime News : लातेहार के सेमरटांड़ जंगल में मुठभेड़, उग्रवादी घायल

सदर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ जंगल में मंगलवार की रात पुलिस व जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें जेजेएमपी का उग्रवादी ठोलको कुंवर को दाहिने पैर में गोली लगी है. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 12:58 AM

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ जंगल में मंगलवार की रात पुलिस व जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से 350 राउंड से अधिक गोलियां चलीं. मुठभेड़ में जेजेएमपी का उग्रवादी ठोलको कुंवर (चंपा, नावाटोली, महुआडांड) को दाहिने पैर में गोली लगी है. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची (रिम्स) भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि एसपी कुमार गौरव ने की.

पप्पू लोहरा व लवलेश गंझू के दस्ते की खबर मिली थी

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा व लवलेश गंझू अपने दस्ते के 15 सदस्यों के साथ सेमरटांड गांव में ठहरा है. सूचना की सत्यापन के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. वहीं दूसरी ओर सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने सेमरटांड गांव में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के लिए निकली पुलिस को देखते ही जेजेएमपी के उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिग की. इस दौरान उग्रवादियों ने 200 से अधिक राउंड गोली चलायी. जिसके जवाब मे पुलिस ने 150 राउंड फायरिग की. रात का फायदा उठाते हुए उग्रवादी भाग निकले. वहीं पुलिस ने सर्च अभियान जारी रखा. सर्च अभियान में पुलिस ने घायल उग्रवादी को पकड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version