Ranchi News : बड़ा तालाब के चारों ओर हटाया गया अतिक्रमण, अरगोड़ा में हंगामा
Ranchi News : हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को बड़ा तालाब के चारों ओर अतिक्रमण हटाया. इस दौरान सेवा सदन अस्पताल के समीप सड़क पर लगे दो ठेले को जब्त किया गया.
रांची. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को बड़ा तालाब के चारों ओर अतिक्रमण हटाया. इस दौरान सेवा सदन अस्पताल के समीप सड़क पर लगे दो ठेले को जब्त किया गया. वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से बने आधा दर्जन होटलों को तोड़ा गया. निगम की टीम अतिक्रमण हटाते हुए अरगोड़ा चौक पहुंची. लेकिन यहां दुकानदारों ने सामान जब्ती को लेकर हंगामा कर दिया. हंगामा कर रहे दुकानदारों को ट्रैफिक डीएसपी शिवप्रकाश ने काफी समझाने का प्रयास किया . लेकिन दुकानदार सड़क से हटने को तैयार ही नहीं थे. इस पर निगम के सिटी मिशन मैनेजर को बुलाया गया. यहां दुकानदारों ने कहा कि निगम ने ही उन्हें वेंडर सर्टिफिकेट दिया है. ऐसे में उन्हें दुकान लगाने से कोई कैसे रोक सकता है. इस पर निगम की टीम ने कहा कि निगम ने सर्टिफिकेट दिया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप ट्र्रैफिक को ही रोक दें. अगर आपको दुकान लगानी ही है तो किसी ऐसी जगह पर लगायें, जहां से ट्रैफिक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. तब जाकर दुकानदार शांत हुए.
दोबारा अतिक्रमण रोकने में थानेदार विफल
रांची नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले एक माह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमणमुक्त किया जा रहा है. लेकिन दोबारा से इन सड़कों पर अतिक्रमण नहीं हो, इस रोकने में शहर के थानेदार विफल साबित हुए हैं. अतिक्रमण हटने के दूसरे ही दिन सड़कों पर फिर से बाजार सज जा रहा है. ताजा मामला लालपुर थाना के सामने का है. दो दिन पहले ही नगर निगम द्वारा यहां से मुर्गा दुकानदारों को हटाया गया था, लेकिन अब फिर से यहां दुकानें लगने लगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है