10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजुमन प्लाजा से रेडियम चौक तक हटाया गया अतिक्रमण

लालपुर से कोकर चौक तक भी चलाया गया अभियान, ठेला व सब्जी लेकर भागने लगे फुटपाथ दुकानदार

वरीय संवाददाता, रांची़ सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को अंजुमन प्लाजा (वूल हाउस) से रेडियम रोड चौक (वूल हाउस) तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान दिन के तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक चलाया गया. इस दौरान अंजुमन प्लाजा से रेडियम चौक तक के बीच रोड के किनारे फर्नीचर और कंबल बेच रहे दुकानदारों के समान जब्त कर लिये गये. वहीं रोड किनारे तिलकुट बेच रहे दुकानदार के समान के साथ बोर्ड भी जब्त कर लिया गया. जिन स्थायी दुकानदारों ने रोड पर सामान रख कर सड़क पर अतिक्रमण किया था, उनके सामान भी जब्त कर लिये गये. इस क्रम में नो पार्किंग में लगे सात बाइक जब्त की गयी. इसी क्रम में लालपुर चौक से कोकर चौक तक भी अभियान चलाया गया. लालपुर चौक, डिस्टलरी पुल तथा साधु मैदान के पास अतिक्रमण हटाओ दल के पहुंचते ही सभी फुटपाथी दुकानदार अपने-अपने ठेला व सब्जी लेकर भागने लगे. ट्रैफिक पुलिस फुटपाथ में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को लगातार चेतावनी दे रही है. इसके बाद भी वे लोग नहीं सुधर रहे हैं. अभियान के दौरान ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी, ट्रैफिक थाना चुटिया, डेली मार्केट प्रभारी के साथ काफी संख्या में निगम के कर्मी लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें